बिहारशरीफ, अगस्त 25 -- 40 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में, 6 हजार एकड़ में लगी फसल डूबी बिहारशरीफ। लोकाइन नदी के तेवर कुछ नरम पड़े हैं। फिर भी एकंगरसराय, हिलसा और करायपरसुराय इलाके में बाढ़ की स्थिति विकराल बनी है। 40 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ गये हैं। लोकाइन की सहायक नदियां भूतही और कडुआ भी उफान मार रही है। एकंगरसराय के लालबिगहा व केशोपुर व हिलसा के धुरीबिगहा के पास जमींदारी बांध में कटाव हो गया है। जबकि, करायपरसुराय के सदरपुर के पास भूतही नदी का तटबंध टूट गया है। टूटे तटबंधों की मरम्मत नहीं होने से नदी का पानी खेतों की ओर मुड़ गया है। कई नये इलाके को बाढ़ ने अपनी चपेट में ले लिया है। छह हजार से अधिक एकड़ में लगी धान की फसल डूबकर बर्बाद हो रही है। 10 हजार से अधिक की आबादी बाढ़ से प्रभावित है। इतना ही नहीं हिलसा के चिकसौरा बाजार की सड...