बिहारशरीफ, जुलाई 16 -- बाढ़ आपदा से निपटने के लिए अलर्ट रहें कर्मी, तटबंधों की करें निगरानी फोटो अस्थावां 01 : अस्थावां अंचल कार्यालय में हुई बैठक में मौजूद बीडीओ सीमा कुमारी, सीओ रवीन्द्र कुमार चौपाल व अन्य। अस्थावां, निज संवाददाता। संभावित बाढ़ आपदा से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। बुधवार को अंचल कार्यालय में सीओ रवीन्द्र कुमार चौपाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में तटबंधों की निगरानी और राहत व बचाव व्यवस्था पर चर्चा की गई। सीओ ने कहा कि संबंधित अधिकारी व कर्मियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। तटबंधों में कहीं भी कटाव या क्षति होने पर तत्काल उसकी मरम्मत करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि बाढ़ आपदा की स्थिति में जरूरतमंदों के लिए सामुदायिक किचेन खोला जाएगा। सीओ ने 'आपदा मित्र' स्वयंसेवकों के साथ समन्वय बनाकर काम...