बांदा, अगस्त 6 -- बांदा। संवाददाता जलशक्ति विभाग राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने डीएम को निर्देश दिए कि बाढ़ आपदा कोष से तत्काल पीड़ितों को लाभ दिलाए जाने को लेकर सर्वे कराकर खाते में धन मुहैया कराएं। अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त मकान की सूची बनवाएं। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत शासन को रिपोर्ट बनाकर भेजने को निर्देशित किया। क्लोरीन की गोलियां, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने, मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए फागिंग कराएं। मवेशियों को खुरपका व मुंहपका रोग से बचाने के लिए पशुपालन विभाग की टीमें धरातल पर उतारें। विद्युत विभाग के अधिकारियों को जसपुरा ब्लॉक में शेष गांवों में भी विद्युत आपूर्ति बहाल कराए जाने को लेकर निर्देशित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...