मुजफ्फरपुर, जून 19 -- औराई। पंचायतों में बाढ़ अनुश्रवण समिति का गठन एवं बाढ़पीड़ितों की सूची अपडेट करने के लिए सीओ गौतम कुमार सिंह ने सभी पंचायत के मुखियों को पत्र भेजा है। सीओ ने बताया कि 10 दिनों के अंदर पंचायतों की सूची अंचल कार्यालय में जमा किया जाना है। उन्होंने बताया कि जर्जर नाव की भी मरम्मत कराई जाएगी। अनुश्रवण समिति की बैठक में बाढ़पीड़ितों की हरसंभव मदद के लिए विशेष निर्णय लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...