सुपौल, जून 7 -- किशनपुर, एक संवाददाता। प्रखंड परिसर स्थित टीपीसी भवन में शुक्रवार को बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गयी। इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सुनीता कुमारी ने की। बैठक में बाढ़ से पूर्व की तैयारी की बिंदुवार समीक्षा की गयी। सभी संबंधित विभागों और प्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी बातों को रखते हुए संभावित बाढ़ से निपटने के लिए सुझाव दिये और आवश्यक संसाधनों की जानकारी साझा की। प्रमुख सुनीता कुमारी ने कहा कि बाढ़ के समय तटबंध के भीतर अधिकांश सड़क व रास्ता अवरुध्द हो जाता है। इसलिए लोगों को आवागमन कि संसाधन सर्फि नाव ही एक सहारा होता है। इसलिए समय से पहले नाभिक और नाव की बहाल होना अनिवार्य है। इसके अलावा बाढ़ आपदा से निपटने के लिए राहत सामग्री और सुखा राशन की भी उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि बाढ आपदा से प्रभावित पंचायतो ...