पटना, अगस्त 30 -- बाढ पुलिस ने गुरुवार की रात धनामा गांव में छापेमारी कर एक सेमी राइफल और सात कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान अलखदेव राय (65) को गिरफ्तार किया गया। वहीं दो लोग भाग गए। उनकी तलाश में जुटी है। थानेदार ब्रजकिशोर सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि धनामा गांव में सेमी ऑटोमेटिक राइफल एक व्यक्ति के घर में रखा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने अलखदेव राय के घर की घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही तीन लोग भागने लगे, जिनमें अलखदेव राय को पुलिस ने पकड़ लिया। उसके बथानी के कमरे की तलाशी ली गई तो बिछावन के नीचे से एक सेमी ऑटोमेटिक राइफल और सातकारतूस बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि फरार दोनों लोगों की भी पहचान करते हुए तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा । वहीं, सहायक उप निरीक्षक हनुमान सिंह के बयान पर बाढ़ थाने में अलखदेव ...