बुलंदशहर, अगस्त 9 -- बिजनौर, हरिद्वार बैराज से गंगा में छोड़ा जा रहा पानी से क्षेत्र में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। लाल महादेव घाट से नगर में अंदर 80 फीट सड़क पर पानी बाढ़ का पानी बह रहा है, खादर क्षेत्र के दर्जनों गांव की फसल जलमग्न है। पहाड़ी व मैदानी भागों में हो रही बारिश के चलते सिंचाई विभाग शुक्रवार की दोपहर बिजनौर बैराज से 1 लाख 87 हजार क्यूसेक जल छोड़ा गया। गंगा में लगातार जल छोड़े जाने से जल स्तर में निरंतर वृद्धि हो रही है। नगर के मुहल्ला गंगा द्वार में बाढ़ का पानी 80 फीट अंदर सड़क पर बहने से लाल महादेव घाट के पास रह रहे तीन परिवार प्रभावित हो रहे है। परिवार के सदस्यों को बाढ़ के पानी में होकर निकलना पड़ रहा है। जाह्नवी द्वार व जेपी घाट का प्लेटफार्म भी बाढ़ के पानी से जलमग्न है। खादर क्षेत्र के आहार, मारगपुर, हसनपुर, कल्याणपुर, सि...