प्रयागराज, सितम्बर 8 -- बाढ़ ने बिजली व्यवस्था को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। सोमवार को राजापुर की गली नंबर 21 में ट्रांसफॉर्मर डूबने पर बिजली आपूर्ति बाधित कर दी गई। इसके अलावा दारागंज, बक्शी बांध, मोरी, नागवासुकि, एसटीपी और इंदलपुर के निचले हिस्सों में लगे ट्रांसफॉर्मरों तक बाढ़ का पानी पहुंच गया है। इन इलाकों में दूसरे ट्रांसफॉर्मरों से अस्थायी सप्लाई दी जा रही है। दारागंज और यमुना बैंक रोड पर भी हालात गंभीर बने हुए हैं। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। जैसे-जैसे पानी का स्तर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे प्रभावित क्षेत्रों की संख्या बढ़ सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...