गोरखपुर, सितम्बर 7 -- बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद। सरयू नदी के बढ़ते जलस्तर से एक ओर जहां ज्ञानकोल गांव को प्रशासन ने मैरुंड घोषित कर दिया है, वहीं आसपास के दर्जनों गांवों में बाढ़ की स्थिति फिर गंभीर होती जा रही है। बगहा और ज्ञानकोल गांव में कटान की गति भले ही फिलहाल धीमी हुई हो, लेकिन जलस्तर बढ़ने से नई चिंता खड़ी हो गई है। जलस्तर इतना बढ़ चुका है कि अब पानी दरार के ऊपर से बह रहा है, जिससे कटान कुछ थमा है लेकिन यदि अगले 2-3 दिन में बारिश और बढ़ी तो दोबारा बाढ़ की स्थिति बन सकती है। प्रभावित गांवों में हालात सरयू नदी से कोलखास, कोटिया निरंजन, बगहा, जैतपुर, मुसाडोही, कोटिया दीपशाह, खैराटी, गोरखपुरा, अजयपुरा, बल्थर, गोनघट गांवों तक पानी फैल चुका है। खेतों में खड़ी फसलें पूरी तरह जलमग्न हो चुकी हैं। राप्ती नदी का पानी अगलगौवा, लखनौरी, हिगुह...