अमरोहा, जून 25 -- बरसात शुरू होने के साथ ही बाढ़ की आशंका भी जोर पकड़ने लगी है। हालांकि, यह दीगर है कि अधिकारी अभी इस ओर गंभीर नहीं हुए हैं। न ही बाढ़ चौकियां अलर्ट की गई हैं और न ही गंगा की हर हलचल की निगरानी के लिए राजस्व निरीक्षकों व लेखपालों की ड्यूटी लगाई गई है। जानकारी के मुताबिक तहसील क्षेत्र में गंगा तटबंध के भीतर के गांव गंगानगर, सिरसा की मढैया, सतेड़ा की मढैया समेत तटबंध से सटे दयावली खालसा, धोरिया, चक की मडैया, सतेड़ा, गंगाचोली, पिपलौती कला, सिरसा गुर्जर, महमूदाबाद, गुर्जर वाला महरपुर, चकफेरी वाला महरपुर, देहरी गुर्जर, जल्लोपुर, जामन वाली, फूलपुर, मलकपुर, सिरसा कला, मरोरा, ख्वाजेपुर व मुबारिजपुर समेत 30 से अधिक गांव बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में शामिल हैं। इन गांवों के किसानों की हजारों हेक्टेयर भूमि गंगा की तलहटी में है। बाढ़ की द...