हापुड़, नवम्बर 3 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में किठौर रोड पर स्थित ग्राम बाढ़ली में एक खेत में विशाल ड्रोन मिलने से अफरा तफरी मच गई। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस और फार्रेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।वहीं सेना की टीम भी यहां ड्रोन वापस लेने के लिए पहुंच रही है। जानकारी के अनुसार ग्राम बाढ़ली के जंगल में ग्राम सरावनी निवासी अजहर के खेत में सोमवार की सुबह को ग्रामीणों में एक काफी बड़ा ड्रोन पड़ा देखा। ड्रोन मिलने की सूचना आसपास के क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। कुछ ही देर में काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए। बताया गया कि ड्रोन करीब दस फिट चौड़ा था और उसमें पंखुड़ियां और बैटरी भी लगी हुई थी।ग्रामीणों ने ड्रोन मिलने की सूचना बाबूगढ़ पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बाबूगढ़ पुलिस मौके प...