आगरा, मई 2 -- ब्लॉक के तीन गांवों में गंगा की बाढ़ से बचाने के लिए चल रहे बाढ़ रोधी कार्यों के मानकों पर सपा नेता ने सवाल उठाए हैं। सपा नेता अब्दुल हफीज गांधी ने कहा कि सिंचाई विभाग के द्वारा किए जा रहे बाढ़ रोधी कार्य मानकों के अनुरूप नहीं है। गंगा किनारे बनाए जा रहे तटबंधों में रेत की बोरियों की नायलॉन क्रेट मानकों के अनुरूप नहीं हैं। सिंचाई विभाग के द्वारा बाढ़ रोधी कार्यों के मानकों की जांच कराई जाए। सपा नेता ने प्रशासन से की शिकायत में सुन्नगढ़ी, नगला खंदारी व कादरगंज घाट क्षेत्र में कराए जा रहे कामों की गुणवत्ता की जांच कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...