बेगुसराय, अगस्त 11 -- बेगूसराय। लोजपा आर के कार्यकताओं ने जिले के मटिहानी, शाम्हो, साहेबपुरकमाल, बलिया, बरौनी, तेघड़ा व बछवाड़ा प्रखंड सहित नगर निगम क्षेत्र के बाढ़पीड़ित परिवारों से मिलकर के उनका हालचाल जाना। जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार पासवान ने मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन से बाढ़ग्रस्त इलाके को बाढ़ग्रस्त घोषित करते हुए बाढ़ आपदा के तहत सभी सहायता पीड़ित परिवार को अविलंब देने की मांग की। साथ ही, तत्काल सूखा राशन, पशुचारा के साथ जलावन, किरासन, मोमबत्ती, पॉलिथीन, शुद्ध पेयजल व सामूहिक किचन में गुणवत्तायुक्त भोजन देने का आग्रह किया। इधर, पार्टी की ओर से बाढ़ क्षेत्र के मटिहानी विधानसभा में पंचायती राज के प्रदेश अध्यक्ष इंदिरा देवी, साहेबपुरकमाल विधानसभा बाढ़ क्षेत्र में बिहार चुनाव अभियान प्रमुख सुरेंद्र विवेक, तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र में ब्रह्...