बेगुसराय, अगस्त 11 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। मटिहानी प्रखंड की गोरगामा पंचायत के कासिमपुर, मथार, खड़गपुर, महेंद्रपुर आदि जगहों पर बाढ प्रभावित लोगों के बीच राहत का वितरण स्थानीय विधायक राजकुमार सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि बाढ़ पीड़ितों को किसी भी तरह की कठिनाई नहीं होने दी जाएगी। यथासंभव हर व्यक्ति को सरकारी लाभ दिलाने का दायित्व उनके ऊपर है। इसका निर्वहन कर रहे हैं। विधायक राजकुमार सिंह ने बताया कि बाढ पीड़ितों के बीच समुदायिक किचन, दवा आदि की व्यवस्था की गई है। सरकार के खजाना पर आपदा पीड़ितों का पहला हक है। बाढ प्रभावित लोगों से आह्वान किया कि अपने छोटे-छोटे बच्चों को यत्र तत्र बाढ की पानी में नहीं जाने दें। सभी लोगों को समय पर भोजन एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था कर दी गई है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में 24 घंटे बिजली की व्यवस्था की ...