बेगुसराय, अगस्त 12 -- बलिया, एक संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली फ्री देने एवं बलिया प्रखंड क्षेत्र में आई बाढ़ को लेकर नगर परिषद क्षेत्र के मिरदह टोली में मंगलवार को जदयू प्रदेश सचिव नजम इकबाल ने प्रेस वार्ता कर बताया कि आम आदमी को सीधा लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से घरेलू बिजली कनेक्शन में 125 यूनिट बिजली फ्री मिल रही है। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित पंचायत में पीड़ितों को हरसंभव सरकारी लाभ दिया जा रहा है। अनुमंडल के बाढ़ प्रभावित पंचायत सामुदायिक रसोई शुरू कर दी गई है। बाढ़पीड़ितों के लिए 44 नाव का परिचालन कराया जा रहा है। पशुओं के लिए पशु चारे की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने सक्षम लोगों से भी बाढ़पीड़ितों को सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश महात्मा गांधी के सपनों ...