बेगुसराय, जून 23 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। बाढ़ पूर्व तैयारी के मद्देनजर सोमवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड अनुश्रवण समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख सुधाकर मेहता की अध्यक्षता में की गई। बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष व पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सीपीआई के अंचल सचिव भूषण सिंह ने कहा कि जीआर सूची बनाने के दौरान वार्ड सदस्यों का सहयोग नहीं लिए जाने से गड़बड़ी की शिकायत आती रही है। इस प्रकार की गड़बड़ी को दूर करने के लिए वार्ड सदस्यों के भी देखरेख में जीआर की सूची बननी चाहिए। सांसद प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार राय ने कहा कि जीआर की सूची तैयार करने में पूरी तरह पारदर्शिता बरतने की जरूरत है। चमथा दियारे के सभी पंचायतों के मुखिया, सभी वार्ड सदस्यों के अलावा सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व हारे हुए पंचायत प्रतिनिधियों की देखर...