बेगुसराय, अगस्त 10 -- मटिहानी, एक संवाददाता। प्रखंड की गोरगामा पंचायत के कासिमपुर, मथार,खड़गपुर आदि जगहों पर बाढ प्रभावित लोगों के बीच सूखा राशन का वितरण मटिहानी विधायक राजकुमार ने रविवार को किया। इस क्रम में उन्होंने चुड़ा, मुरही, गुड़, मोमबत्ती, सलाई, दालमोट, बिस्किट, ब्रश, टूथपेस्ट,पॉलीथिन शीट,गमछा आदि का वितरण अपने हाथों से किया। विधायक ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को किसी भी तरह की कठिनाई नहीं होने दिया जाएगा। यथासंभव हर व्यक्ति को सरकारी लाभ दिलाने का दायित्व है। कहा कि इसका निर्वहन कर रहे हैं। विधायक ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों के बीच समुदायिक किचन,दवा आदि की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा सरकार के खजाना पर आपदा पीड़ितों का पहला हक है। उन्होंने बाढ प्रभावित लोगों से आह्वान किया कि अपने छोटे-छोटे बच्चों को यत्र तत्र बाढ की पानी में नहीं ज...