मुजफ्फरपुर, जून 27 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जल संसाधन विभाग बाढ़ग्रस्त लोगों के व्यवहार का अध्ययन करेगा। इसके लिए इन इलाकों में आउटरीच कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस दौरान बाढ़ से बचाव के तरीकों के बारे में लोगों से राय ली जाएगी। इसके आधार पर बाढ़ की चुनौतियों से निपटने का प्रयास किया जाएगा। इस पर विभाग दो करोड़ 32 लाख रुपये खर्च करेगा। जल संसाधन विभाग ने बाढ़ प्रभावित जिलों में आउटरीच कार्यक्रम चलाने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। इसमें ग्रामीण के अलावा अर्द्धशहरी इलाकों के लोगों को विशेष तौर पर शामिल करने को कहा गया है। विभाग के संयुक्त सचिव आलोक कुमार ने पत्र जारी कहा है कि बाढ़ पीड़ित क्षेत्र के लोगों के व्यवहार पर विशेष नजर रखने की जरूर है। बाढ़ के खतरे से ठीक पहले लोग बचाव के लिए क्या करते हैं, बाढ़ आने पर उनके स्वभाव में क्या प...