मुरादाबाद, अगस्त 8 -- जनपद के कई गांवों के बाढ़ और बाढ़ जैसे हालात को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की मशीनरी सेहत से जुड़े रेस्क्यू कार्य में जुट गई। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.कुलदीप सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कई कर्मचारी जरूरी दवाओं आदि के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए निकल पड़े। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचकर मुख्य रूप से लोगों के बीच डायरिया, पेट दर्द, स्किन अलर्जी की दवा का वितरण किया। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में पानी के साथ सांप पहुंचने के दृष्टिगत लोगों को एंटी स्नेक वेनम भी बांटे गए। सांप के काट लेने पर तत्काल पीड़ित को इसे लगाने के बारे में जानकारी भी दी गई। उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.संजीव बेलवाल, डॉ.विकास सिंह आदि भी बाढ़ प...