हाजीपुर, अगस्त 8 -- राघोपुर,संवाद सूत्र। राघोपुर प्रखंड फतेहपुर पंचायत खुदगाश में गुरुवार को बाढ़ पीड़ित लोगों ने सरकारी सुविधा उपलब्ध नहीं कराए जाने को लेकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है। घर के आसपास एवं सड़क पर बाढ़ का पानी लबालब भरा हुआ है। स्थानीय प्रशासन के द्वारा नाव, पशु चारा एवं खाद्य सामग्री की व्यवस्था नहीं की गई है। प्रदर्शन कर रहे देवेंद्र भगत, शंकर प्रसाद, रामेश्वर महतो, राजकुमार भगत, बेला भगत, शंकर भगत, सुरेंद्र भगत, रामबाबू भक्त, प्रमोद भगत आदि ने बताया कि बाढ़ के पानी आने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं मिल रही है। हमारी मांग है कि जल्द से ज...