गढ़वा, जुलाई 18 -- कांडी, प्रतिनिधि। क्षेत्रीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करते हुए लोगों से मुलाकात की। उस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं। विधायक ने प्रखंड के गांव सुंडीपुर, बरवाडीह, नारायणपुर, सोनपुरा, बनकट, ढेलकाडीह, कांडी सहित अन्य गांवों का दौरा कर बाढ़ से हुए नुकसान का हाल जाना। उन्होंने सुंडीपुर में लोगों से मिलते हुए कहा कि कटाव और नुकसान से बचाव के लिए कोयल व सोन नदी में तटबंध का निर्माण होना बहुत जरूरी है। स्थानीय लोगों को बताया कि वह क्षेत्र की समस्याओं से वह पहले से अवगत हैं। तटबंध निर्माण को लेकर उन्होंने विधानसभा में भी मामला उठाया है। कोयल और सोन नदी में तटबंध निर्माण जल्द कैसे होगा उसे लेकर वह राज्य और केंद्र सरकार से बात कर रहे हैं। कोशिश है कि जितना जल्द हो ...