मुजफ्फर नगर, सितम्बर 15 -- उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर ने पुरकाजी के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का तूफानी दौरा किया। पुरकाजी पहुंचने पर भाजपा नेता भारत भूषण खुल्लर के प्रतिष्ठान पर स्वागत किया गया। इसके बाद मंत्री का काफिला बाढ़ग्रस्त क्षेत्र की ओर रवाना हुआ, जहां शेरपुर , बढीवाला में किसानों ने खादर में बाढ़ से मुआवजा, टूटी हुई सड़कों की मरम्मत व लोहे का पुल हटवाने, बाध बनवाने की मांग रखी। मंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनी। पूर्व ब्लाक प्रमुख बाबू सिंह पवार ने बताया की हजारों बीघा फसल गांव बढीवाला, चमरावाला, शेरपुर अलमावाला, भैसली, भदोला, भदोली, चानचक,नगला आदि गांव की खराब हो चुकी है, जिससे किसान की कमर टूट गई है। किसानों को फसल के रूप में मुआवजा देना चाहिए। धान व गन्ना की फसल को भारी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने मंत्री को बताया...