मुजफ्फर नगर, सितम्बर 26 -- शुक्रवार को रोटरी के डिस्ट्रिक्ट 3100 की सभी क्लबों ने मिलकर पंजाब, हिमाचल, जम्मू कश्मीर बाढगस्त क्षेत्रों में राहत सामंग्री भेजी है। सर्कुलर रोड पर स्थित रोटरी भवन में प्रेसवार्ता करते हुए डीजी सीए नितिन कुमार अग्रवाल ने जानकारी दी है। राहत सामंग्री से भरे ट्रक को रवाना किया गया है। नितिन कुमार अग्रवाल ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि जो बाढ़ग्रस्त क्षेत्र है उनमे रोटरी के डिस्ट्रिक्ट 3100 की सभी क्लबो ने मिलकर वहा पर सहायता करने का निर्णय लिया। वहा पर जालंधर मे रोटरी 3070 ने एक हब बनाया हुआ है। जिसमे सारी राहत सामग्री जमा हो रही है। इसको अवश्यकतानुसार डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोहित ओबेरॉय 3070 के द्वारा डिस्ट्रीब्यूट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को यहां से भी एक ट्रक रोटरी भवन से डिस्ट्रिक्ट की सभी क्लब...