भागलपुर, अगस्त 11 -- नारायणपुर प्रखंड के जयपुर चूहर पश्चिम, बैकंठपुर दुधैला, शहजादपुर, और सिंहपुर पश्चिम पंचायत गनौल में मुखिया नीतीश कुमार, अरविंद मंडल, कैलाश भारती, और प्रीतम मिश्रा ने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को समझकर समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने बीडीओ व सीओ विशाल अग्रवाल को पत्र सौंपकर फंसे पीड़ित परिवारों को सूखा राशन और प्लास्टिक शीट देने की मांग की। मुखिया नीतीश कुमार ने शाहपुर दियारा और सीलिंग पर बसे पीड़ितों को हरसंभव सहायता का वादा किया। भाजपा नवगछिया पुलिस जिला ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष अरुण मंडल ने दुधैला, नसरुद्दीनपुर, और शाहपुर दियारा का दौरा कर सामुदायिक किचन शुरू करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...