भागलपुर, अगस्त 18 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। गंगा के जलस्तर में आ रही कमी के चलते बाढ़ग्रस्त इलाके की सड़कों से पानी उतरने लगा है। जिससे बर्बादी का मंजर दिखने लगा है। भागलपुर के नौ अंचलों में आई बाढ़ ने ग्रामीण सड़कों की सूरत बिगाड़ दी है। इनमें छह अंचलों में पूर्णरूपेण बाढ़ के चलते तबाही मची है। हालांकि अभी इन अंचलों के गांवों से पूरी तरह पानी नहीं निकला है। लेकिन जब क्षति का आकलन किया जाएगा तो री-स्टोरेशन में अच्छी-खासी रकम का खर्च होना तय है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की गली-टोले से लेकर मुख्य सड़क तक पैदल चलने लायक जगह ही बची है। नाथनगर और सबौर में सर्वाधिक सड़कें कटाव की भेंट चढ़ी हैं। जिससे भादो की बारिश में आमजनों को दिक्कत होगी। फिलहाल एनएच डिवीजन, ग्रामीण कार्य व पथ निर्माण विभाग बाढ़ से हुई क्षति के आकलन में जुटा है। अपर समाहर्ता ...