चंदौली, अगस्त 6 -- पड़ाव। गंगा में बाढ़ को देखते हुए मंगलवार की रात करीब नौ बजे पड़ाव से वाराणसी जाले के लिए राजघाट पुल पर आवागमन बंद कर दिया गया। इससे लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। हालांकि 45 मिनट बाद पुल को वापस से खोल दिया गया। वहीं पीडीडीयू नगर के अलावा सोनभद्र, बिहार से आने वाले दो पहिया और चार पहिया वाहनों को बैरिकेडिंग लगाकर पड़ाव चौराहे के समीप राजघाट पुल पर वाराणसी जाने वालों को रोक दिया गया। इससे लोगों को रामनगर के रास्ते वाराणसी जाना पड़ा। हालांकि उधर भी सामने घाट लंका पर बाढ़ का पानी होने से आवागमन लगभग बंद है। इससे लोगों को रात में काफी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं राजघाट पुल पर आगमन बंद होने के बाद सन्नाटा पसर गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...