वाराणसी, अगस्त 6 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। गंगा के जलस्तर में सुबह 8 बजे से ठहराव भले है लेकिन घटाव न होने से प्रभावित इलाके के लोगों की सांसें थमी हुई है। हालांकि कुछ लोग अब घटाव की संभावना जता रहे हैं लेकिन रात 12 बजे तक यानी 16 घंटे से 72.23 मीटर पर थमा जलस्तर धड़कनें भी बढ़ा रहा है। इससे पूर्व गंगा सोमवार रात 12 बजे से मंगलवार की सुबह 8 बजे तक 12 सेमी का बढ़ाव दर्ज किया गया। इस तरह गंगा सुबह आठ बजे खतरे के निशान से 97 सेमी ऊपर पहुंच चुकी थीं। लेकिन इसके बाद जलस्तर थम जाने से लोगों ने राहत ली। लेकिन यह स्थिति रात 10 बजे तक बनी रही। इससे तटीय लोगों ने आशंका जताई है कहीं ऐसा न हो कि फिर बढ़ाव शुरू हो जाए। वहीं गंगा स्थिर होने के पहले 34 और गांवों को चपेट में ले चुकी हैं। पिंडरा और राजातालाब तहसील के गांव भी शामिल हो गए हैं। इस तरह 24 ...