वाराणसी, अगस्त 5 -- वाराणसी। रमना पीएचसी प्रभारी डॉ. शिवशक्ति प्रसाद द्विवेदी मंगलवार को नाव से बाढ़ प्रभावित गांव में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लोगों को परामर्श दिया। कहा कि बाढ़ की वजह से गंदा पानी और मच्छरों के कारण डायरिया, बुखार, त्वचा रोग और अन्य संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में लगातार नजर बनाए हुए है। उन्होंने ग्रामीणों से साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने, उबालकर पानी पीने और मच्छरदानी का प्रयोग करने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...