हापुड़, अगस्त 9 -- गढ़ खादर के गांव कुदैनी की मढैया में बृहस्पतिवार को जलभराव के बीच चारा लेने जा रही एक महिला किसान की बुग्गी पलट गई। हादसे में जहां महिला बाल-बाल बची, वहीं भैंसा की मौत हो गई। यह घटना खादर क्षेत्र में बाढ़ और जलभराव से ग्रामीणों के सामने खड़ी गंभीर समस्या को उजागर करती है। किसान रामवती अपने घर के पशुओं के लिए चारा लेने भैंसा-बुग्गी से मढैया जा रही थीं। रास्ते में गहरे जल और तेज बहाव के कारण बुग्गी असंतुलित होकर पलट गई। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रामवती को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन एक भैंसा की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि यदि मदद देर से पहुंचती तो हादसा और भी बड़ा हो सकता था। इसी तरह, गांव के पशुपालक माया के साथ भी चारा लाने के दौरान बुग्गी पलटने की घटना हुई। हालांकि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई...