चंदौली, मई 9 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। बाढ़, बारिश और आग सहित किसी भी प्रकार की आपदा से निबटने के लिए आपदा मित्र तैनात किए जाएंगे। चंदौली सहित पूर्वांचल के आजमगढ़, मऊ, मिर्जापुर, जौनपुर, भदोही जनपद भी शामिल हैं। लखनऊ में 12 दिन का प्रशिक्षण के बाद इन्हें जिलों में तैनात किया जाएगा। सात चरणों में प्रशिक्षण दिया जाना है। चंदौली में चयनित किए गए आपदा मित्रों को दूसरे चरण में यानी नौ से 19 मई तक प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके लिए गुरुवार को कलेक्ट्रेट से उन्हें रवाना कर दिया गया। आपदा मित्रों के चयन से किसी भी आपात स्थिति या फिर बाढ़, बारिश और अगजनी की घटनाओं को रोकने में काफी मदद मिलेगी। 12 दिवसीय प्रशिक्षण में एनडीआरएफ चयनित इन आपदा मित्रों को विभिन्न प्रकार के अभ्यास कराएगी। भवनों में आग लगने पर उन्हें सुरक्षित निकालने, बाढ़ में फंसे...