हापुड़, सितम्बर 8 -- गंगा के जलस्तर से प्रभावित खादर क्षेत्र के ग्रामीणों को प्रशासन की ओर से लगातार राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। अब तक बाढग़्रस्त इलाकों में करीब 2700 राशन किट बांटी जा चुकी हैं। इन किटों में आटा, चावल, दाल, तेल, नमक और आवश्यक खाद्य सामग्री शामिल है। तहसीलदार राहुल सिंह ने बताया कि बाढ़ से लगभग 1800 लोग प्रभावित हुए थे। इनमें कई परिवार ऐसे थे जिनका रोजमर्रा का जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। राहत सामग्री मिलने से उन्हें बड़ी राहत मिली है। तहसीलदार राहुल सिंह ने बताया कि जरूरतमंदों को राशन किट दी जा रही हैं और आगे भी राहत वितरण जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी परिवार भूखा न रहे। इसके लिए लगातार सर्वे कराया जा रहा है, प्रभावित परिवारों को चिन्हित कर सहायता पहुंचाई जा रही ...