रुद्रपुर, जून 14 -- बरसात के मौसम में गोला नदी में आने वाली बाड़ से सुतइया कोठी और एनएच-74 को खतरे से बचाने के लिए प्रशासन की टीम ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा की अगुवाई में सिंचाई विभाग की टीम ने पोकलैंड मशीनों की मदद से गोला नदी से सिल्ट निकालकर जलप्रवाह को मुख्यधारा में जोड़ने का कार्य शुरू कर दिया है। एसडीएम ने बताया कि बरसात के मौसम से पहले गोला नदी के जलप्रवाह को मुख्यधारा से ड़ने के साथ नगरीय क्षेत्र के सभी नालों की सफाई का काम तेजी से किया जा रहा है। बीते वर्षों में गोला नदी में आए सैलाब से नदी का जलप्रवाह कई स्थानों पर मुख्यधारा से हटकर कृषि भूमि और आबादी की तरफ हो गया है। इस कारण पुरानी मंडी के निचले क्षेत्र व ब्रिटिशकाल की धरोहर सुतइया कोठी के साथ पुलभट्टा शंकर फार्म के निकट एनएच-74 को भी खतरा उत्पन्न हो गया ...