कटिहार, अगस्त 18 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दक्षिणी करीमुल्लापुर पंचायत के जलेबी टोला में बाढ़ पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गयी। पंचायत के मुखिया जय प्रकाश यादव, उप प्रमुख प्रतिनिधि माथर मंडल एवं जिला परिषद प्रतिनिधि प्रताप मंडल ने संयुक्त रूप से बाढ़ प्रभावित तीन वार्डों के परिवारों के बीच पोलोथीन शीट का वितरण किया। मुखिया जय प्रकाश यादव ने बताया कि बाढ़ के कारण कई परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। बारिश के समय उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था, इसलिए तात्कालिक राहत के तौर पर पोलोथीन शीट उपलब्ध कराई गई है। साथ ही पीड़ित परिवारों के बीच एक सामुदायिक किचन चल रहा है । उन्होंने कहा कि अन्य आवश्यक सामग्री भी शीघ्र ही मुहैया कराई जाएगी। राहत वितरण के दौरान राजस्व कर्मचारी अवनीश कुमार, मो...