अल्मोड़ा, फरवरी 14 -- बाड़ेछीना की एक महिला ने रिश्तेदार पड़ोसी पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने गुरुवार रात आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पाण्डेतोली बाड़ेछीना निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर दी है। कहना है कि आरोपी इन्द्र सिंह पैनवाल उनका रिश्तेदार है और पड़ोस में ही रहता है। आरोप लगाया कि उसके पति काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं। इसी का फायदा उठाकर आरोपी बुधवार रात और गुरुवार सुबह उसके घर में घुस आया और गाली गलौज करने लगा। विरोध पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। कहना है कि इससे पहले भी आरोपी मारपीट कर चुका है। थाने में शिकायत के बाद आरोपी ने लिखित माफीनामा दिया था। इसके बाद भी आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। महिला ने आरोपी के खिलाफ क...