पूर्णिया, अक्टूबर 8 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बाड़ीहाट लक्ष्मी मंदिर में पांच दिवसीय मां लक्ष्मी पूजन शुरु होने के साथ यहां लगने वाले मेला भी अब परवान चढ़ गया है। मां लक्ष्मी पूजा के दूसरे दिन मेले में खाने-पीने की चीजों से लेकर महिलाओं के लिए श्रृंगार सामग्री की दुकानें सज गई है। इनके अलावा अंदर के परिसर में र्तन की दुकान भी महिला श्रद्वालुओं के लिए आर्कषण का केन्द्र है। बच्चों के लिए झूले और खेल खिलौने की दुकाने सज गई हैं। विदित हो कि यह मेला वर्ष 1948 से लग रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...