कटिहार, अक्टूबर 29 -- ग्रामीणों की मदद से बच्चा को बचाया गया बारसोई, निज प्रतिनिधि मंगलवार की सुबह को प्रखंड के हरनारोई पंचायत के बाडीओल गांव में गीदड़ ने एक महिला सहित एक बच्चा को किया घायल। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। इस संबंध में घायल खालेदा खातून (45) ने बताया कि सुबह को घर के निकट केला के खेत के पास गई थी अचानक गीदड़ ने हम पर हमला कर दिया। काफी छुड़ाने का प्रयास किया लेकिन छोड़ नहीं रहा था। जोर-जोर से चिल्लाने लगे स्थानीय लोग दौड़कर केला का खेत की तरफ आते देख इधर दूसरी ओर हमको जख्मी कर भागने लगा। थोड़ी देर में कुछी दूर घर में एक लड़का आलमीन (3) वर्ष का खेल रहा था। गीदड़ ने उस बच्चे पर हमला बोल दिया तथा बच्चों को घसीट कर ले जा रहा था। स्थानीय लोग ने गीदड़ का पीछा किया। लोगों को जमावड़ा देख कर...