जयपुर, मई 10 -- भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की सहमति बन गई है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी एवं सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी है। भारत सभी प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ अडिग रुख कायम रखा है और आगे भी ऐसा ही करता रहेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की सहमति बन जाने का ऐलान होते ही राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में जनजीवन सामान्य होने लगा है। बाड़मेर जिले में जिला प्रशासन की ओर से राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से जारी किए गए सभी दिशा निर्देशों को वापस लिया है। जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि भारत-पाकिस्तान के बीच हुई सीजफायर की आधिकारिक घोषणा के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से जारी किए गए सभी दिशा निर्देशों को वापस लिया गया है। सभी नागरिक अब सामान्य जन जीवन की ओर लौ...