नई दिल्ली, मई 13 -- सीजफायर के बावजूद भारत-पाक सीमा पर तनाव पूरी तरह थमा नहीं है। सोमवार रात राजस्थान के सीमावर्ती जिले बाड़मेर में एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए, जिन्हें भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया। खास बात यह रही कि इस बार ड्रोन 'स्वार्म अटैक' के रूप में आए थे, यानी एक साथ कई ड्रोन आसमान में मंडरा रहे थे। हालांकि सतर्क भारतीय सेना ने इन्हें सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया। ड्रोन गतिविधियों की सूचना झुंझुनूं जिले के चिड़ावा, पिलानी, सिंघाना और बुहाना क्षेत्र से भी मिली, जिसके बाद कलेक्टर के आदेश पर कुछ देर के लिए ब्लैकआउट किया गया था। हालांकि मंगलवार सुबह से हालात सामान्य होते नजर आए। जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर में आज से स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, आंगनबाड़ी केंद्र और कोचिंग संस्थान फिर से खुल गए हैं। वहीं जैसलमेर म...