बाड़मेर, अक्टूबर 7 -- बाड़मेर जिले के सेड़वा थाना क्षेत्र में सोमवार शाम उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक हैंडीक्राफ्ट कारोबारी की दूसरी पत्नी की संदिग्ध हालात में हत्या कर दी गई। घटना भंवार सुथारों की ढाणी की है, जहां कारोबारी बीजाराम की दूसरी पत्नी ममता (37) का खून से लथपथ शव घर में मिला। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ममता का सिर दीवार पर पटक-पटक कर उसकी हत्या की गई। पुलिस ने मामले को क्राइम एंगल से जांच में लिया है और मृतका के पति के भतीजे मदनलाल को हिरासत में लिया गया है। सोमवार को बीजाराम की दूसरी पत्नी ममता अपने चार बेटों के साथ घर पर रहती थी। रोज़ की तरह सोमवार को बच्चे स्कूल चले गए और ममता घर में अकेली रह गई। शाम करीब 5 बजे जब बच्चे लौटे तो उन्होंने अपनी मां को कमरे में लहूलुहान हालत में पड़ा देखा। दीवारों पर खून के छींटे थे और ममत...