मथुरा, अक्टूबर 27 -- जंक्शन से बाड़मेर जाने वाली ट्रेन में धुआं उठता देख यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। जांच के बाद मामला हॉट एक्सल का निकला। मौके पर रेलवे कर्मचारी फायर एक्सटिंग्विशर लेकर पहुंचे। पहियों में उठी चिंगारी को बुझाया। घटना शनिवार की है और इसका वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो हुआ। इस कारण ट्रेन करीब एक घंटा खड़ी रही। शनिवार को मथुरा बाड़मेर सुपरफास्ट ट्रेन जंक्शन से निकली थी। राधाकुंड और गोवर्धन के बीच शाम करीब 4.30 बजे ट्रेन के पहिए में हॉट एक्सल हो गया, जिससे अचानक धुंआ उठने लगा। गाड़ी को रोक दिया गया। बोगी में बैठे यात्रियों को जब इसकी जानकारी हुई तो उनमें चीख पुकार मच गई। यात्रियों में भगदड़ जैसे हालात बन गए। यात्री ट्रेन से उतर कर भागने लगे। रेलकर्मियों ने फायर एक्सटिंग्विशर से पहिए से उठने वाली चिंगारियों को बुझा...