हजारीबाग, फरवरी 1 -- हजारीबाग। राजकीय कृत मध्य विद्यालय बाडम बाजार, नगर निगम,हजारीबाग में पदस्थापित शंकर कुमार मिश्र, प्रभारी प्रधानाध्यापक की विदाई समारोह पूर्वक दिया गया। उक्त कार्यक्रम में अध्यक्षता वर्तमान प्रभारी प्रधानाध्यापिका शिल्पी कुमारी ने की तथा मंच संचालन विद्यालय के अध्यक्ष हीराराम ने की। इस अवसर पर रूबी सिन्हा,सीआरपी सुरेंद्र कुमार,प्रकाश कुमार,विजय करणएवं फारूक साहब उपस्थित थे। कार्यक्रम बड़े ही भावपूर्ण ढंग से, उत्साहित माहौल में विद्यालय के सारे परिवार एवं बच्चों के साथ किया गया। शंकर कुमार मिश्र बीपीएससी द्वारा चयनित होकर 8 अक्तूबर 1994 में अपनी सेवा प्रारंभ की। इस अवधि में वह गोला,मांडू, दारू तथा हजारीबाग नगर पालिका में कार्यरत रहे।उनके कार्यकाल में वह प्राथमिक शिक्षिका शिक्षा महाविद्यालय (डाइट)हजारीबाग में गणित और संग...