देवरिया, मई 20 -- देवरिया, निज संवाददाता। मंगलवार को कोतवाली चौराहा स्थित बाट माप विभाग के कार्यालय पर जिला प्रभारी विधिक माप विज्ञान बाट माप अजय कुमार सिंह ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों, प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इसमें व्यापारियों को बाट माप उपकरणों के सत्यापन, मुद्रांकन के आवेदन, शुल्क जमा करने की प्रक्रिया के आनलाइन होने की जानकारी दी गयी। जिला प्रभारी विधिक माप विज्ञान बाट माप एके सिंह ने कहा कि नये वित्तीय वर्ष से आवेदन व शुल्क जमा करने की प्रक्रिया आनलाइन कर दी गयी है। उन्होंने व्यापारियों के रजिस्ट्रेशन करने की आनलाइन प्रक्रिया में आने वाली तकनीकी समस्याओं पर चर्चा की। कहा कि आनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के दौरान व्यापारी के मोबाइल पर ओटीपी आयेगा, ओटीपी नंबर बताने के बाद भी पंजीकरणक प्रक्रिया पूरी होगी। उन्होंने व्यापारियों...