रामपुर, मई 26 -- बाट माप विभाग ने अभियान चलाकर 250 स्थानों पर छापेमार कार्रवाई करते हुए किराना स्टोर, मिठाई की दुकान, पेट्रोलपंप,धर्मकांटा, कपड़ा विक्रेता,आदि जगहों पर 35 मामले पकड़ में आए। जिन पर तीन लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शिकायतें आईजीआरएस के साथ-साथ दफ्तरों में आ रही थीं। जिस पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की गई। बाट माप विभाग की टीम द्वारा नगर में छापेमारी की गई। टीम ने अभियान चलाकर दर्जनों से अधिक व्यापारियों पर जुर्माना लगाया गया। छापेमारी के दौरान कमियां पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ विधिक माप विज्ञान अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। विभागीय अधिकारियों ने कहा कि छापेमार अभियान लगातार जारी रहेगा। -जिले में घटतौली रोकने के लिए समय-समय पर छापेमार कार्रवाई की जाती है। जो भी मामले पकड़ में आते हैं, उन प...