रामपुर, जुलाई 2 -- एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यूट्यूब पर प्रसारित एक विज्ञापन में सीटों के रिक्लाइन एंगल और स्पेस को इंच में दर्शाया था। विधिक माप विज्ञान विभाग ने उलंघन करने पर कंपनी द्वारा स्पष्ट जबाव न देने पर नोटिस भेजकर एक सप्ताह के भीतर जबाव मांगा गया है। बाट माप विभाग अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि भारत में 1956 से मीट्रिक प्रणाली लागू है और विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 की धारा 4 के अनुसार सभी माप इंटरनेशनल मीट्रिक सिस्टम पर आधारित होने चाहिए। इसी अधिनियम की धारा 11 के तहत किसी भी वस्तु या सेवा के लिए मानक इकाइयों के अलावा अन्य माप का प्रयोग नहीं किया जा सकता। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यूट्यूब पर प्रसारित एक विज्ञापन में सीटों के रिक्लाइन एंगल और स्पेस को इंच में दर्शाया था। जिसको लेकर कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा गया था। कंपनी का जवाब अ...