सोनभद्र, दिसम्बर 11 -- अनपरा (सोनभद्र)। बाट माप विभाग के निरीक्षक की टीम ने गुरुवार को दुद्धीचुआं कांटे का वेब्रिज का निरीक्षण किया। उन्होंने बेब्रिज की स्थिति की जानकारी ली। कांटे का कैलिब्रेशन कराया। बता दें कि पांच दिसंबर को एनसीएल प्रबंधक ईएण्डएम अभय कुमार चौधरी ने परियोजना में लगे वेब्रिज-3 के ब्रेक डाउन के दौरान अनुरक्षण करा रही फर्म वेट ट्रेक इंडिया लि. के दो सेवा इंजीनयर्स को तौल प्रभावित करने के उद्देश्य से एक चिप और एक रिमोट के साथ पकड़ा तो मामला उजागर हुआ। प्रबन्धक ने तत्काल उच्च अधिकारियों को सूचित किया। उनके निर्देश पर शक्तिनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इस मामले में गुरुवार को बाट माप विभाग के निरीक्षक की टीम ने मौके पर पहुंचकर दुद्धीचुआं कांटे के वेब्रिज का निरीक्षण किया। टीम ने कांटे का कैलिब्रेशन भी कराया। टीम मौक...