रुद्रपुर, जुलाई 1 -- रुद्रपुर, संवाददाता। नैनीताल रोड स्थित 31 वीं वाहिनी पीएसी के जन कल्याण समिति की ओर से संचालित पेट्रोल पंप की बाट माप तौल विभाग और इंडियन ऑयल की टीमों ने मंगलवार को जांच की। टीमों को पेट्रोल पंप में कोई खामी नहीं मिली, लेकिन सभी मशीनों को रीसेट किया गया है। बीते रविवार को एक कार चालक ने घटतौली की शिकायत की थी। बाट माप तौल विभाग और इंडियन ऑयल की टीमों ने मंगलवार को पीएसी के पेट्रोल पंप का निरीक्षण किया। इंडियन ऑयल के एरिया सेल्स मैनेजर विदित चौधरी ने बताया कि पंप की सभी 4 मशीनों की जांच की गई। इधर, बाट माप तौल विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने कहा कि उनकी टीम ने पूरे पंप की जांच की, लेकिन पेट्रोल डिलीवरी अनुगृह त्रुटि की सीमा के अंदर पाई गई। इसके बाद भी सभी मशीनों को रीसेट कर दिया गया है। एक युवक का आरोप था क...