लखनऊ, दिसम्बर 17 -- लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के बक्कास मजरे लक्षमनपुर गांव के पास किसान पथ पुल के नीचे बाटी चोखा बेचने वाले तीन भाइयों पर गांव के ही लोगों ने लाठी व धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में तीनों भाई घायल हो गए। एक युवक का अंगूठा कट गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बक्कास मजरे लक्ष्मनपुर गांव निवासी रामफेर यादव के मुताबिक उनके बेटे अनुज, अंकित और मनोज बक्कास के पास किसान पथ पुल के नीचे बाटी चोखा की दुकान चलाते हैं। मंगलवार को जब तीनों बेटे दुकान पर थे। तभी बक्कास निवासी रिंकू यादव, उत्तम यादव, मनीष यादव, सुजीत यादव ने रंजिश के चलते लाठियों, रॉड व फरसे से हमला कर दिया। जिससे उनके तीनों बेटे घायल हो गए। हमले में अनुज का अंगूठा कट गया। ------------- शिकायत कर लौट रही महिला, उसके पति व ननद पर हमला लखनऊ। सुशांत गोल्फ...