अंबेडकर नगर, जुलाई 5 -- सद्दरपुर, संवाददाता। बाटी चोखा खिलाकर दबंग से पैसा मांगना दुकानदार को भारी पड़ गया। पहले दबंग ने दुकानदार की पिटाई की और ट्रैक्टर दुकान में घुसाकर दुकान तहस नहस कर दिया। दबंग की इस कार्यवाही से कई ग्राहकों की जान पर बन आई और वह लोग किसी तरह भागकर अपनी जान बचाए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर व दबंग को हिरासत में ले लिया है। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के ऐनवा बाजार में सर्वेश गुप्त पुत्र अशोक कुमार गुप्त निवासी तुलसीपुर बनकठा थाना इब्राहिमपुर की चाय नाश्ते की दुकान है। शुक्रवार को लगभग 3.30 बजे एक दबंग अपने तीन मित्रों के साथ आकर बाटी चोखा खाया, फिर बगैर पैसा दिए जाने लगा तो दुकानदार ने पैसे की मांग की। दबंग ने अपना अपमान समझा और दुकानदार को पहले जमकर पीटा। हल्ला गुहार पर आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे और बीच बचाव...