रुद्रपुर, सितम्बर 20 -- रुद्रपुर, संवाददाता। नगर निगम की टीम ने शुक्रवार देर शाम शहर में सड़कों के किनारे और नालियों पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। शुक्रवार शाम को निगम की टीम ने बाटा चौक से मुख्य बाजार तक सघन निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाया। अभियान के दौरान सड़क के किनारे और दुकानों के सामने अवैध रूप से लगाए गए होर्डिंग्स, बोर्ड, बैनर और फ्लेक्सी को हटाया गया। वहीं जिन स्थानों पर नालियों पर अतिक्रमण किया गया था, उन्हें भी अतिक्रमण मुक्त किया गया। सहायक नगर आयुक्त रणदीप ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी। अभियान में नगर निगम के कर निरीक्षक पंकज बिष्ट, सफाई निरीक्षक कुलदीप कुमार, सुपरवाइजर कर्म सिंह दानू सहित निगम की अन्य टीम मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...