मधुबनी, जून 19 -- मधुबनी । नगर निगम क्षेत्र के सबसे व्यस्त बाजार बाटा चौक एरिया में पेयजल संकट, यूरिनल की असुविधा एवं पार्किंग की सुविधा नहीं रहने से दुकानदारों के साथ ग्राहक भी परेशान हैं। हरदिन हजारों लोग शहर एवं देहात से बाटा चौक एरिया में खरीदारी करने आते हैं। यहां की खासियत यह है कि बाटा चौक के आसपास लगभग सभी प्रकार के जरूरी सामान की दुकानें हैं। इस वजह से लोगों को एक ही जगह बाजार करने में सुविधा होती है। लेकिन यहां आने वाले ग्राहकों को किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिल रही है। बाटा चौक के दुकानदार राजू महतो, गौतम कुमार, विजय साह, संतोष महतो, राजा राय, विश्वनाथ दास, विनय कुमार, गोपाल गुप्ता ने बताया कि गांधी प्रतिमा के समीप चापाकल खराब हो गया है। ऐसे में नल जल योजना से लोगों को बड़ी उम्मीद थी की अब पानी की समस्या से निजात मिलेगी। लेकिन य...